निम्नलिखित वाक्यों को कर्मवाच्य में बदलिए-

(क) वह अपनी छोटी-सी दुकान में उपलब्ध गिने-चुने फ्रेमों में से नेताजी की मूर्ति पर फिट कर देता है।


(ख) पानवाला नया पान खा रहा था।


(ग) पानवाले ने साफ बता दिया था।


(घ) ड्राइवर ने जोर से ब्रेक मारे।


(ड़) नेताजी ने देश के लिए अपना सब कुछ त्याग दिया।


(च) हालदार साहब ने चश्मेवाले की देशभक्ति का सम्मान किया।

(क) उसके द्वारा अपनी छोटी-सी दुकान में उपलब्ध गिने-चूने फ्रेमों में से एक नेताजी की मूर्ति पर फिट कर दिया जाता है।

(ख) पानवाले द्वारा नया पान खाया जा रहा था।


(ग) पानवाले द्वारा साफ़ बता दिया गया था।


(घ) ड्राइवर द्वारा जोर से ब्रेक मारा या


(ड़) नेता जी द्वारा देश के लिए अपना सब कुछ त्या दिया गया।


(च) हालदार साहब द्वारा चश्मेवाले की देशभक्ति का सम्मान किया गया।


13